मदरलैंड संवाददाता, 

गोपालगंज। थावे प्रखंड में भारत चीन की सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में देश की वीर सपूतों की शहादत में बिहार रेजमेंट के 20 जवांनो की शहादत होने पर थावे मंडल के भाजपा महामंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च गोपलामठ गांव से लेकर हरदिया तक कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान चीन के करतूत के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया।यह कैंडिल मार्च गोपलामठ से लेकर हरदिया गांव से होते हुए कई जगहों से गुजरी ।जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए।कैंडिल मार्च के दौरान लोगो से चीनी समान का इस्तेमाल नही करने की  अपील भी किया गया।कैंडिल मार्च में सेना के साथ खड़े होकर देश के प्रति जान देने वाले सभी जवांनो का याद किया गया।यूवाओ का कहना था,कि चीन सरकार हमारी सेना से भीतर घात किया है।इसका जवाब भारत सरकार को हर हाल में देना चाहिए।कैंडिल मार्च के दौरान बूथ अध्यक्ष हरेंद्र मांझी,सोनू कुमार, उदय प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह,मनीष कुमार,मनोज कुमार, रितेश कुमार व सुजीत कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कैंडिल मार्च में नवयुवक शामिल हुए।
Previous articleशिक्षा को सस्ता व सुगम बनाना समाज में अति आवश्यक: थानाध्यक्ष
Next articleगोपालगंज में शुरू हुआ गंडक का कहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here