मैनपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। गुरुवार को संक्रमण से जिले के दो लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में आठ लोग संक्रमित मिले हैं
जिले के औंछा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नसीरपुर के नव निर्वाचित प्रधान सहित दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। प्रधान का पिछले कुछ दिनों से आगरा में उपचार चल रहा था जबकि दूसरी मौत नोएडा के एक निजी अस्पताल में हुई। यहां कोरोना संक्रमित एक अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। घिरोर विकास खंड की ग्राम पंचायत नसीरपुर के नवनिर्वाचित 75 वर्षीय ग्राम प्रधान सत्यभान सिंह चौहान मतगणना के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका आगरा में उपचार चल रहा था। वे उपचार के कारण ही 25 मई को ग्राम प्रधान पद की शपथ भी नहीं ले सके थे। गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान आगरा के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से गांव के लोग शोक में डूब गए। शहर के मोहल्ला कृष्णा कुंज निवासी 70 वर्षीय अधिवक्ता राममोहन जौहरी का पिछले कुछ दिनों से नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जांच के दौरान वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बुधवार की रात उपचार के दौरान उनकी नोएडा में मौत हो गई।