आजमगढ़ l में एक सिपाही ने नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया और राहगीरों के साथ अभद्रता की। इस मामले का संज्ञान लेने के बाद उसे निलंबित कर दिया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि हमें खबर मिली कि एक सिपाही देर रात नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है और राहगीरों से बदतमीजी भी कर रहा है। इस सूचना के बाद प्रतिसार निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और उसने दफ्तर को रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि इसी रिपोर्ट पर एसपी सुधीर कुमार ने सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन गेट पर हंगामा कर रहा व्यक्ति की पहचान महकमे के कॉन्स्टेबल दीपक वर्मा के रूप में हुई है। उनके बारे में हमें यह जानकारी मिली है कि वह अक्सर ही नशे की हालत में हंगामा करता रहता है। देर रात भी वह पुलिस लाइन गेट के पास ही मुख्य मार्ग पर हंगामा कर रहा था। इसकी सूचना किसी ने कंट्रोल रूम को देने के साथ ही उन्हें भी दे दी, जिस पर प्रतिसार निरीक्षक के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर रात में ही भेजा गया। हालांकि इनके पहुंचने के पूर्व ही वह जा चुका था। जांच पड़ताल में पता चला कि हंगामा करने वाला व्यक्ति विभाग में तैनात सिपाही दीपक वर्मा था। वह पूर्व में भी ऐसी हरकत कर निलंबित हुआ है। अब आरआई की रिपोर्ट पर एसपी ने उसे पुन: निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।