लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है यॉर्कशर टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी अजीम रफीक के साथ हुए नस्लवाद के मामले से उन्हें दुख पहुंचा है। रुट ने कहा है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए सभी हितधारकों से अधिक जागरूकता पैदा करनी होगी। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान रफीक ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था कि यॉर्कशर की तरफ से 2008-2017 के बीच खेलते हुए वे स्वयं को बाहरी महसूस करते थे।
वहीं क्लब ने इस मामले में पिछले सप्ताह एक माफीनामा जारी करते हुए कहा था कि रफीक गलत व्यवहार का शिकार बने थे। रूट ने कहा कि खेल में नस्लवाद को दूर करने के लिए अभी बहुत काम करना शेष है। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में उस रिपोर्ट पर बहुत अधिक अटकलें या टिप्पणी नहीं कर सकता जो मैंने नहीं देखी है पर टीम के पूर्व साथी और दोस्त के रूप में उसे आहत होते देखना मेरे लिए मुश्किल है। मुझे लगता है कि किसी भी चीज से अधिक, यह दिखाता है कि खेल के रूप में हमें अभी भी बहुत काम करना है।

Previous articleभारत, इंडोनेशिया, जर्मनी और कतर भी ओलंपिक मेजबानी के दावेदारों में शामिल: बाक आईओए भी है उत्साहित
Next articleबचत से हुई लाभ की राशि को साझा करेगा ईसीबी : हैरिसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here