मदरलैंड संवाददाता,

तरवारा (सीवान) ।जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज गाँव से गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रबार की अहले सुबह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक जेपी सिंह, बिनोद कुमार सुधाकर ने थाना पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए रमेंद्र चौधरी के घर से महुआ मीठा निर्मित देशी शराब 5 लीटर बरामद करते हुए कारोबारी रमेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं काशी चौधरी के घर से 7 लीटर महुआ मीठा निर्मित देशी शराब बरामद कर लिया। कारोबारी काशी चौधरी अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि छापेमारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ो लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब को नष्ट करते हुए कई छोटे कारखानों को ध्वस्त कर दिया। बतादे की शराब बंदी कानून के बाद से ही शाहगंज गांव में बड़े पैमाने पर शराब कारोबारियों के द्वारा घरेलू कुटीर उद्योग के रूप में महुआ मीठा निर्मित देशी शराब का निर्माण कर बिक्री की जा रही थी।जिसको बन्द करवाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन विफल है जिससे बड़े पैमाने पर शराब निर्माण का कार्य चल रहा है। कुछ ग्रामीणों ने नाम नही छपने के नाम पर बताया कि स्थानीय पुलिस प्रसासन कई बार छापेमारी करते हुए खाना-पूर्ति कर चली जाती है और कारोबारी पीछे से अपना कारोबार करने में जुट जाते है जिससे यहाँ बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी और फरार शराब कारोबारी के विरुद्ध थाना में पद स्थापित सहायक अवर निरीक्षक जेपी सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी शाहगंज गाव निवासी रमेन्द्र चौधरी और काशी चौधरी के बिरुद्ध कर ली गई है।गिरफ्तार शराब कारोबारी रमेन्द्र चौधरी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायधीश ने जेल भेज दिया। वहीं फरार शराब कारोबारी काशी चौधरी के गिरफ्तारी के लिए दर्ज कांड के अनुसंधान कर्ता आर.एन. पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleपुल निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी
Next articleमैरवा में चलंत डाक आधार एटीएम सेवा शुरू घर बैठे कीजिए 10 हजार की तक निकासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here