मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।

बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला में लाभुकों के  बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शी तरीके से किया जाना है, जिससे लाभुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि घटतौली एवं राशन नहीं देने वाले पीडीएस दुकानदारों को बख्शा नहीं जायेगा। उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसडीओ एवं डीएसओ सुनिश्चित करें कि गड़बड़ी करने वाले डीलर पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाय। उन्होंने सोमवार की देर शाम एनआईसी के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपर्युक्त उद्गार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी लाभुक को कम मात्रा में खाद्यान्न नहीं मिले, इसके लिए वरीय पदाधिकारी लगातार औचक जांच कर रहे है। जिससे लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके तथा अनियमितता बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों, अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध विधिसम्मत कारवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। लाभुकों द्वारा शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में एक टीम बनाकर त्वरित जांच भी कराकर कार्रवाई की जा रही है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अनुमंडल क्षेत्र में पारदर्शी तरीके से वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है और वे लगातार इसकी जाँच करा रहे हैं। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि दो पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिन पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उनमें हरिशंकर प्रसाद, पारस पकड़ी पंचायत, मझौलिया एवं बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत चंदरपुर रतवल पंचायत के सुभाष सिंह के नाम शामिल हैं। डीएसओ ने बताया कि कम राशन देने तथा अवैध वसूली के आरोप में सिकटा प्रखंड के परसौनी पंचायत के पीडीएस दुकानदार एकबाल बैठा को शोकाॅज किया  गया है। इसके साथ ही सिकटा प्रखंड के सरगटिया पंचायत के पीडीएस दुकानदार एकराम गद्दी एवं मझौलिया प्रखंड के मोहन तिवारी को भी शोकाॅज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के अलावे अन्य जगहों पर भी प्राप्त शिकायत के आलोक में जांच करायी जा रही है। जांचोपरांत अनियमितता सही पाये जाने पर संबंधित पीडीएस दुकानदारों पर न्यायसंगत कार्रवाई की जायेगी। ध्यातव्य हो अनियमितता बरतने के चलते बगहा अनुमंडल के मधुबनी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दुर्गा प्रसाद गुप्ता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की गयी है। डीएसओ ने बताया कि खाद्यान्न वितरण कार्य का नियमित तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभुकों से भी उनके घर जाकर वेरिफिकेशन किया जा रहा कि उनको सही मात्रा में खाद्यान्न मिला है कि नहीं।

Click & Subscribe

Previous articleभाजपा के जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल ने की भाजपा के जिला पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की !
Next articleबेमौसम बारिश से मक्का किसानों की बढ़ी मुश्किले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here