मदरलैंड संवाददाता,
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत एक गांव का एक व्यक्ति कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने इस व्यक्ति के संपर्क में तत्काल रहने वाले कुल 19 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच कराए जाने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बताया कि सोनो प्रखंड का एक 20 वर्षीय युवक मुंबई में ऑटो रिक्शा का परिचालन करता था। कोरोना वायरस से सम्बंधित लॉक डाउन के बाद वह अपने लोगों के साथ सड़क मार्ग से विभिन्न होटल और ढाबों पर रुकते हुए अपना गांव पहुंचा।
ग्रामीणों ने गांव से बाहर उनलोगों के आवासन का प्रबंध कर जिला प्रशासन को सूचना दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर सम्बंधित युवक को अस्पताल लाकर उसका सैम्पल लिया गया और उसे जांच के लिए भेजा गया।
उन्होंने जांचोपरांत सम्बंधित युवक को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब उसके नजदीकी संपर्क में कुल 19 लोगों का सैम्पल लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के घर को एहतियातन सील कर दिया गया है तथा उसके संपर्क में आये अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने जिलावासियों को ” घर में रहें – सुरक्षित रहें ” का संदेश देते हुए कहा कि अनिवार्य कार्य से ही आवास से निकलें।
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है। इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए हर नागरिकों को मास्क , सैनिटाइजर , सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाना वांछित है।
उन्होंने कुछ समय के अंतराल पर साबुन से हाथ धुलाई किये जाने का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है।
जिला पदाधिकारी ने खांसते या छींकते वक्त रुमाल अथवा टिश्यू का इस्तेमाल किये जाने की अपील करते हुए कहा कि जमुई जिला को कोरोना वायरस से मुक्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।