नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में रात एक कोविड-19 अस्पताल में आग लग जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। मरने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है। आग लगने के बाद अस्पताल में से करीब 27 मरीजों को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया था। नागपुर के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। शहर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से भड़की आग में चार लोगों की मौत हो गई।
शहर के वाडी इलाके में एक अस्पताल में रात आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गयी।
नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के प्रमुख अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके का कहना है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू के एसी यूनिट से आग की शुरुआत हुई। दूसरी मंजिल तक ही आग सीमित रही और आगे नहीं फैल पायी। यह गैर कोविड अस्पताल है।’ उन्होंने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ अन्य लोग घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के कई वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘नागपुर के अस्पताल में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस वक्त दूसरी मंजिल पर 10 मरीज थे। आग लगने के बाद छह मरीज खुद ही बाहर निकल गए जबकि चार मरीजों को दमकलकर्मियों ने बचाया। इस इलाके के भाजपा विधायक समीर मेघे ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मेघे ने कहा कि प्रथमदृष्या ऐसा लग राह है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल, इस हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

Previous articleआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को हुआ कोरोना, नागपुर के अस्पताल में भर्ती
Next articleकोरोना की जगह एंटी रैबीज इजेंक्शन लगाने वाला फार्मासिस्ट सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here