ब्रिसबेन। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बारिश से खेल रुका,तब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन जोकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, ने रिषभ पंत को गेंदबाजी पर बात की। लियोन ने कहा, गाबा की पिच अभी भी हमारे लिए अच्छी है लेकिन मैं रिषभ पंत को देख रहा हूं। वह हमेशा मुझे मारने की कोशिश करता है। इसलिए मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं। उसके साथ हमेशा यह बड़ी लड़ाई रही है।
वहीं, रोहित का विकेट लेने पर लियोन ने कहा, आज भीड़ ने कमाल कर दिया। रोहित एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंद डालने की कोशिश की। आज का दिन अच्छा है। मैं माता-पिता सहित सभी दोस्तों के साथ डिनर पर जाना चाहता था लेकिन जैव सुरक्षा के कारण यह संभव नहीं है। पिच कल ही तीसरे दिन की स्थिति वाली लग रही थी। इसमें कुछ दरादें नजर आ रही थीं इसलिए मैंने बस इसे निशाना बनाने की कोशिश की।
लियोन ने कहा, मैं आम तौर पर टिम पेन के दाएं दस्ताने की ओर गेंद फेंकता हूं यह ऑफ ऑफ स्टंप के बाहर लगभग एक फुट की दूरी पर है। यहां पर एक अच्छी दरार है। उम्मीद है कि मैं इसका इस्तेमाल कर सकता हूं। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे दिन की शुरुआत 274 रन से आगे की थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं, स्टार्क ने 20, लियोन ने 24 तो हेजलवुड ने 11 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं।
#savegajraj

 

Previous articleपरजीवी बन रहा इंसानों में कैंसर का कारण -वैज्ञा‎निकों ने ‎किया बिल्ली पालने वालों को सावधान
Next articleशोधकर्ताओं ने मुर्गे के जीन्स से बर्ड फ्लू का कारण बनने वाले मॉलिक्यूल्स निकाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here