नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कालका जी इलाके में नाबालिग लड़की को लिफ्ट देकर उसके साथ चलती ऑटो में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लूटपाट का विरोध करने पर पीडि़ता के साथ मारपीट भी की थी। वहीं पुलिस से बचने के लिए इन्होंने ऑटो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में इश्तियाक आलम, विकास कुमार, दीपक और अर्जुन शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया बैग, सोने की बालियां, नाक की पिन, दो मोबाइल और ऑटो बरामद किया है। साउथ-ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि घटना गत 10 फरवरी की रात करीब 10 बजे के आसपास की है।
नाबालिग लड़की के साथ चलती ऑटो में लूटपाट
स्थानीय पुलिस को नाबालिग लड़की के साथ चलती ऑटो में लूटपाट की सूचना मिली थी। पीड़िता ने यह बताया था कि लड़की ने जैतपुर से आश्रम चौक जाने के लिए ऑटो पकड़ा था, जिसमें ऑटो चालक समेत चार लोग पहले से ही सवार थे। उसे लिफ्ट देने के बहाने चलती ऑटो में लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर लोटस टेम्पल के पास उसे ऑटो से धक्का देकर फरार हो गए थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। पीड़िता के बयान पर कालकाजी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। पुलिस ने उसके लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर एक आरोपी विकास तक पहुंची, जो मोबाइल को सस्ते में बेचने के चक्कर में था। फिर पुलिस ने उसके सगे भाई दीपक को सौरभ विहार स्थित किराए के मकान से दबोचा और अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ऑटो समेत लूट का बाकी माल भी बरामद कर लिया।
#savegajraj