मदरलैंड संवाददाता,
ड्रग को ना और जिंदगी को हां की थीम पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार एवं झारखंड कि पटना जोनल यूनिट स्लोगन, पेंटिंग, गाना के जरिए लोगों को जागरूक करेगा इसके लिए आम लोगों से स्लोगन, पेंटिंग, आमंत्रित किया गया है। लोग इसे स्थानीय भाषा में भी विभाग की साइट pzu-ncb@nic.in पर अपने मोबाइल नंबर के साथ 12 जून तक भेज सकते हैं। इसके लिए विभाग ने एक पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि विजयी प्रतिभागियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुरस्कृत भी करेगा। ड्रग के खिलाफ जागरूक करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लोगों को पहले वृहद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करता था इसके लिए रैलियां भी निकाली जाती थी और लोगों को इसके लिए दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाता था। इच्छुक प्रतिभागी 12 जून की दोपहर 12 बजे तक ईमेल पर अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ भेज सकते हैं। हर प्रतियोगिता में 10 बेहतर प्रतिभागी को पुरस्कृत करने के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक कुमार मनीष ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा 23 जून व पुरस्कार वितरण 26 जून को किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ड्रग को ना और जिंदगी को हां थीम पर पेंटिंग, स्लोगन और गाना प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया है इसके लिए 12 जून तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। अंग्रेजी, हिंदी एवं स्थानीय भाषा में गाना बनाकर म्यूजिक के साथ ही दे सकते हैं। एंटी ड्रग स्लोगन की थीम पर ड्राइंग सह पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए भेज सकते हैं।