कुशीनगर। कुशीनगर में में डेढ़ सौ से ज्यादा यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव गुरुवार देर शाम अचानक नारायणी नदी में फंस कर बहते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूर अमवा दीगर बंधे पर पहुंच गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों तथा एसडीआरएफ की टीम ने छोटी नाव लेकर लोगों को निकालना शुरू किया। शुक्रवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपेरशन पूरा कर नाव से सभी 150 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है। करीब 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी रात डीएम, एसपी मौके पर मौजूद रहे। नाव तमकुही तहसील के बरवा पट्टी घाट से बहकर अमवा दीगर पहुंच गई थी।
जान बचाने के लिए नाव सवार 8 घंटे तक नदी की धारा से संघर्ष करते रहे। नाव में महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। रात 2 बजे तक 70 लोगों को निकाला जा चुका था, इसके बाद धीरे-धीरे सुबह तक सभी लोगों को निकला लिया गया। नदी में फंसे लोगों को निकलने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। तमकुही तहसील के बरवा पट्टी घट से नाव देर शाम लगभग डेढ़ सौ लोगों को लेकर नारायणी नदी पार कर रही थी। नाव अभी नारायणी नदी की बीच धारा में पहुंची थी, इसी बीच डीजल का पाइप फट गया, जिससे डीजल नदी में बह गया। डीजल बह जाने से नदी की बीच धारा में इंजन बंद हो गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण नाव 3 किलोमीटर बहकर अमवा दीगर घाट पर पहुंच गई। नाव पर मासूम बच्चों के साथ महिला और बुजुर्ग भी सवार थे। सभी लोग नदी उस पर स्थित भगवानपुर, बनराही, सम्पूर्णानगर, किशुनवा स्थित कई गांव के लोग गांव में पानी भर जाने के कारण नदी के इस पार दशहवा, ठाढ़ीभार, कोकिलपट्टी गांव में आ रहे थे। कुछ लोग नदी के उस पर स्थित अपने खेत में काम करके वापस लौट रहे थे। नाव से वापस लौटते समय घटना हो गई। अभी तक किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया की नाव फंसने की सूचना मिली है। जिसके बाद फंसे लोगों को निकलने का काम किया गया। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

Previous articleआईएएस जांगिड़ के परिवार को जान से मारने की धमकी डीजी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा धमकी देने वाले ने सीएम हाउस का नाम भी घसीटा
Next articleअमरनाथ यात्रा पर संशय बरकरार पर तैयारियां शुरू -घोड़ा-पिट्ठू-तंबू आदि सेवाओं की मूल्य दरें तय की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here