मदरलैंड/संवाददाता/सहरसा
बिहार भाजपा महिला मोर्चा द्वारा तीन तलाक कुप्रथा को समाप्त होने के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्षा लाजवंती झा ने किया ।  इस अवसर पर मुख्य वक्ता केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नारी सशक्तिकरण,नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी सम्मान के लिए तीन तलाक पर रोक का कानून बनाया गया ।  इससे देशभर में तीन तलाक के मामलों में भारी कमी आयी है ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को मौलिक अधिकार दिलाना महिलायों के प्रति संकल्प का परिचयक है।  प्रधानमंत्री का सपष्ट निर्देश था कि कोर्ट के अंदर व कोर्ट के बाहर पीड़ित मुस्लिम बहनों को संविधान के अनुसार उनको मौलिक सुविधाएं सुनिश्चित किया जाय । केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री  ने कहा कि केंद्र सरकार के संकल्प के अनुसार बेटियांं एयर फोर्स में फाइटर प्लेन चला सकती है।  बीएसएफ एवं सीआरपीएफ़ के महिला फोर्स 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बुलेट मोटर साइकिल चलाती हैं। देश में लाभग चार लाख  कार्यरत सीएससी के संचालन में एक तिहाई महिलयों के द्वारा किया जा रहा है । इस सीएससी केंद्र पर डिजिटल खिड़की व लैंड रेकॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण काम संपादित किया जाता है। महिलाओं के खिलाफ उत्पीडन के संबंध कई कानून बनाये गये जिस पर सभी दल एकजुट हो जाते थे । लेकिन तीन तलाक के मामले में विवाद देखकर आश्चर्यचकित हुआ । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सभी महिलाओं के हितों व उनकी रक्षा के लिए कई प्रकार के कानून बनाये हैं जिनमें तीन तलाक भी है । इस कानून के बनने से देश भर में तीन तलाक के मामलों में भारी कमी आयी है । कार्यक्रम की शुरुआत एवं अतिथियों का स्वागत सम्बोधन प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमति झा ने किया एवं महिला मोर्चा के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण रखा । उन्होंने कहा कि आज का दिन सिर्फ मुस्लिम महिलाओं का दिन नहीं बल्कि सभी महिलाओं के लिए है । सभी को बराबरी और परस्पर सम्मान दिलाने का दिन है । यह दिन हर उस हिंदुस्तानी का दिन है जो संविधान में विश्वास करते हैंं ।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के जीवन में सुधार लाकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए उनकी छोटी से छोटी बातों को भी ध्यान रखकर कानून बनाया । जिसका आज देशभर की महिलाओं को फायदा मिल रहा ।  देश भर में बीस करोड़ महिलाओं का बैंक खाता खोलने का फायदा यह हुआ कि इस महामारी में उनके खातों में सीधे पैसा पहुंचाया गया । इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना का फायदा भी गरीब महिलाओं को मिला है । कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग चार सौ की संख्या में बहनें जुड़ी थी । जिसमें मुस्लिम बहनें काफी संख्या में भाग लिया । राष्ट्रिय भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रेणु जी, राष्ट्रिय महामंत्री कमला ताई ने तीन तलाक पर अपने विचार रखें एवं बिहार भाजपा महिला मोर्चा को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया । साथ ही साथ महिलाओं के न्याय, गरिमा व सम्मान के लिए अन्य प्रयासों का भी सराहना की ।  इस वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री प्रियम्वदा केसरी तथा तकनीकी रूप से संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा सिंह ने किया ।  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री परिणीता सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी निवेदिता सिंह, उपाध्यक्ष शालनी वैशिक्य, सरोज जयसवाल, सरला रजक, सीमा सिंह, कार्यलय मंत्री नीलांजला भट्टचार्य सहित सभी जिला अध्यक्षा शामिल थी ।
Previous articleसुशांत सिंह राजपूत का असली हत्यारा कौन , सीबीआई की जांच से क्यों  भागती महराष्ट्र सरकार–संतोष सिंह राठौर
Next article“संजीवन” मोबाईल एप के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें: जिलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here