मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलटने से लापता हुई एक किशोरी का शव एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बरामद कर लिया। अब नाव हादसे में मरने वालों की संख्या तीन तक पहुंच गई है।  गंडक नदी में लापता किशोरी की एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार काफी तलाश किया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वही बुधवार की सुबह मछुआरों ने ढूंढ निकाला। वही गंडक नदी के रेत में ग्रामीणों ने तरबूज व सब्जियों की खेती किया है। सोमवार को पतहरा टोला गांव के आठ लोग एक नाव पर सवार होकर गंडक नदी के उस पार अपनी खेत में लगी तरबूज व सब्जियां तोड़ने जा रहे थे। अभी ये लोग कुछ दूर गए ही थे कि अचानक नाव नदी में पलट गई। नाव पलटते ही नाव में सवार लोग मदद के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुन नदी के किनारे खड़े कुछ ग्रामीण तैरते हुए मौके पर पहुंच कर जादोपुर पतहरा टोला गांव निवासी पुष्पा कुमारी, जादोपुर दुखहरण गांव निवासी पूजा कुमारी, कुंती देवी व जादोपुर बाजार निवासी सतेंद्र सोनी सहित पांच लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन पतहरा गांव निवासी विनोद यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी, रामेश्वर बीन की पुत्री प्रियंका कुमारी तथा राजकुमार सोनी का पुत्र अरुण कुमार सोनी नदी में धारा में बह गया। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, बीडीओ पंकज शक्तिधर व सीओ विजय कुमार सिंह ने स्थानीय गोपाखोरों को बुलाकर लापता लोगों की नदी में तलाश कराया। घंटों तलाश करने के बाद लापता किशोर अरुण सोनी का शव गंडक नदी से बरामद कर लिया गया। इस बीच प्रशासन ने लापता दो किशोरियों की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने पतहरा गांव निवासी प्रभावती देवी की पुत्री प्रियंका कुमारी का शव भी नदी से बरामद कर लिया। वहीं बुधवार की सुबह मछुआरों ने ने गुड्डी कुमारी का भी शव को ढूंढ लिया। वही सीओ ने बताया कि नाव हादसे में मारे गए अरुण कुमार सोनी की मां सुमन देवी तथा हादसे में मारी गई प्रियंका कुमारी की मां प्रभावती देवी और गुड्डी कुमारी की की मां को भी चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleचंदन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा प्रेम प्रसंग में हुई थी चंदन की हत्या।
Next articleसलाम कोरोना योद्धा: जान से मारने की धमकी के बाद भी नहीं मानी हार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here