हमारे देश में लगातार बढ़ रहे अपराध और दुर्घटनाओं के मामले से आज ऐसा कोई भी नहीं है जो वाकिफ न हो वहीं हमेशा कोई न कोई ऐसी खबर सुनने को मिल ही जाती है जो रूह को हिला कर रख देती है, जहां एक बार फिर ऐसा ही कुछ सुनने को मिला है महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और बस के बीच भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन पास के एक कुंए में जा गिरे। पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में करीब 18 लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा मंगलवार शाम को मालेगांव-देवला रोड पर मेसी फाटा पर हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही राज्य परिवहन की बस ऑटो रिक्शा से जा टकराई। घायलों में अधिकतर बस यात्री ही हैं। अधिकारियों को कड़ी मशक्कत के बाद शवों व घायलों को कुएं में से निकाला। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस ऑटो रिक्शा से टकरा गई। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा बस के साथ काफी दूर तक खिंचता चला गया और दोनों वाहन कुएं में गिर गए। नासिक ग्रामीण की एसपी आरती सिंह ने कहा, ‘कम से कम 20 शवों को अभी तक कुएं से निकाला जा चुका है और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम पंप लगाकर कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि कीचड़ में कहीं और लोग तो नहीं फंसे हुए हैं। जंहा महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम की बस नासिक से कल्याण जा रही थी जबकि ऑटो रिक्शा सामने से आ रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय टीम की मदद से राहत कार्य चलाया जा रहा है।

Previous articleनिर्भया गैंगरेप : दोषी मुकेश सिंह की याचिका खारिज, 1 फरवरी को फांसी होना तय
Next articleपूर्व मंत्री सरयू राय और मोहन भागवत की मुलाकात पर सियासी हलचल तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here