नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन का बल्ला आईपीएल 2021 में नहीं चल सका। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने 7 मैचों की 6 पारियां खेलकर मात्र 28 रन बनाए,जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 19 रहा है। आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब पूरन ने इसका समर्थन कर कहा कि वह मजबूती के साथ वापसी करुंगा।
पूरन ने छह पारियों में शर्मनाक प्रदर्शन की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, टूर्नामेंट का निलंबन और इसके पीछे के कारण दिल तोड़ने वाले हैं, लेकिन आवश्यक हैं। जल्द मिलते हैं आईपीएल! इसी के साथ ही उन्होंने मजबूत वापसी की बात करते हुए लिखा, इस बीच मैं इस तस्वीर का उपयोग अपनी प्रेरणा के रूप में करूंगा और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापसी करूंगा। सभी सुरक्षित रहें। गौरतालब हैं कि आईपीएल में पूरन की शुरूआत राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो मैचों में जीरो पर आउट होने के साथ हुई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने खाता, खोला लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं कर सके। चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर जीरो पर आउट होकर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांचवें मैच में उनकी उम्मीदें जगी लेकिन वह 19 रन पर आउट हो गए।

Previous articleआईपीएल स्थचगित होने से पहले छात्र ने केएल राहुल के पिता को भेजा था अजीब मेल
Next articleसैमसंग 120 हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्पले भेजेगा प्रो मॉडल के लिए 120 हर्ट्ज़ पैनल एक विशेष आपूर्तिकर्ता होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here