बिलासपुर । शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने अतिक्रमण दस्ते को निर्देशित किया था, जिसके बाद मंगलवार को बिलासा चौक शनिचरी रपटा,और नेहरू चौक से मुंगेली नाका तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. टीम ने बीते दिनों शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर प्रमुखता से खबर चलाई थी जिसके बाद निगमायुक्त प्रभाकर पांडे ने इसे संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए हैं। जिस पर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा, शिव बहादुर जैस्वाल समेत अतिक्रमण शाखा की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेला गुमटी वाले को हिदायत दी है।
एक तरफ शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमणकारी निगम अधिकारियों के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं कार्रवाई करने के बाद भी अतिक्रमणकारी कुछ घंटों बाद अपनी दुकान यहाँ फिर से सजा लेते हैं। जिससे चौक चौराहों समेत सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
सड़क के अलावा कही जगह नहीं, कहां लगाए दुकान और कैसे पाले अपने परिवार का पेट?
इसकी मुख्य वजह यह भी भी है कि ठेले घूमती वालों के पास अपने परिवार का पेट पालने कोई जगह निर्धारित नहीं है।जिसके कारण ये लोग सड़क और चौक चौराहों के किनारे ठेले गुमटी लगा लेते हैं और कार्यवाही के दौरान इन्हें सड़क से हटाया जाता है। पर ये लाचार और मजबूर लोग आखिर अपना व्यवसाय कहां करें और किस तरह अपने परिवार का पेट पाले इन के लिए यह एक बड़ी पीड़ा है जिसे अभी तक किसी ने नहीं समझा, रायपुर की तर्ज पर शहर में भी वेंडिंग जोन बनाया जाना था, जहां ठेले गुमटी वालों को स्थापित करने की योजना बनाई गई थी। पर ये योजना अभी सिर्फ कागजों पर सिमटी हुई है अगर शहर को व्यवस्थित करना है तो सबसे पहले ठेले गुमटी वालों को शिफ्ट करने की जरूरत है जिसके बाद ही शहर का स्वरूप बदला जा सकता है।

Previous article निगम सभापति छोटे पार्षद ने महिला के साथ की गाली गलौज वीडियो वायरल होते ही मांगनी पड़ी माफी
Next article03 दिसंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here