बुरहानपुर स्वच्छता भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए निगम प्रशासन तैयारीयों में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना अब गरीबों के लिए मुसिबत बन गई है। प्रथम किश्त डालने के बाद निगम प्रशासन अगली किश्त डालना ही भूल गया हितग्राही निगम के चक्कर काट कर परेशान है। निगम में कोई उनकी गोहार सुनने वाला नही। दरअसल लॉक डॉउन से पूर्व जनवरी फरवरी माह में नगर निगम की ओर से प्रथम किश्त के रूप में विभिन्न डीपीआर में संलग्र हितग्राहीयों के खातें में 80 हजार और एक लाख रूपये डाले गए थे जिस की बीना पर गरीबों ने अपने कच्चे मकान तोड निर्माण कार्य को आरंभ किया गया था लेकिन एक वर्ष बीत ने को है हितग्राहीयों को अगली किश्त नही डाले जाने से हितग्राही का परिवार गर्मी बारिश और अब सर्दी में खुले आसमान के बीच रहने को मजबूर है। इसी तारतम्य में राजपुरा वार्ड सहित अन्य वार्डो की ओर से पूर्व पार्षद सरीता राजेश भगत के द्वारा निगम में धरना भी दिया गया लेकिन घंटो बाद सुनवाई के लिए अधिकारी पहुंचे तथा हितग्राहीयों के खातों में किश्त डालने को राशि नही होना बताया जा रहा है। ऐसे में अब हितग्राही केवल परेशान होकर प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए मुसिबत बन गई है। जिस से शहर के आवास योजना के हितग्राही परेशान है। वहीं शासन स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का जमकर प्रसार प्रचार किया जा रहा है, परंतु इस येाजना की जमीनी हकीकत यह है कि सरकार के पास योजना में देने को राशि नही है।