मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
नितीश मोदी सरकार गरीबों को रोजगार देने मे पुरी तरह विफल रही है। लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को काम नही मिल रहा है मनरेगा मे गिने चुने मजदुरों को ही काम मिल पा रहा है।काम करने के एक माह बाद भी मजदूरी का भुगतान नही हुआ है। मजदूरो का सुनने वाला कोई नही है प्रखण्ड व मनरेगा कार्यालय मे मजदूरो का बात सुनने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और मनरेगा के पी ओ गायब रहते हैं।
उक्त बातें माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा। मनरेगा मजदूरों के नेता ठाकुर साह ने कहा वैसिया नाला में 500 मजदूरों ने काम किया लेकिन एक माह बितने के बाद भी मजदूरों के मजदूरी का भुगतन नहीं हुआ। जोखू चौधरी ने कहा मोतीपुर माइनर में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान रोजगार सेवक पि.ओ.नही कर रहे है। सुरेंद्र साह ने कहा ताधवा नन्दपुर,बगही, रतनपुर समेत प्रखन्ड के कई पँचायतो के मजदूरो जिनके पास जॉब कार्ड या जिनके पास जॉब कार्ड नही है उनको रोजगार नहीं दिया जा रहा हैं ।मौके पर लालबाबू पटेल ,धुरंधर पटेल, गीता देवी, प्रभावती देवी ,सुनैना देवी गोदावरी देवी सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर उपस्थित थे।
Previous articleशिक्षक अभ्यर्थियों ने उठाई मांग, नियोजन शिड्यूल का अक्षरसः हो पालन
Next articleआठवीं की छात्र को अपहरण कर जान से मारने की कोशिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here