मदरलैंड संवाददाता,
केसरिया:पू/च: प्रखण्ड क्षेत्र में बने कोरेंटाइन सेन्टर का अवर निबंधक अजय कुमार ने निरीक्षण किया।अवर निबंधक श्री कुमार ने बताया कि सोमवार को लोहरगावां व खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत में बने कोरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया।इस दौरान वहाँ रह रहे प्रवासी मजदूरों से उनकी समस्या जानी।उत्क्रमित उच्च विद्यालय नयागांव सेंटर पर पंखा नहीं चलने की शिकायत मिली जिसे ठीक कराने की बात कही।वहीं मंगलवार को श्री कुमार ने बथना व मठिया पंचायत में बने सेंटर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों व वहां तैनात कर्मियों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की नसीहत दी।वहीं कुछ सेंटरों पर तैनात कर्मियों द्वारा ग्लब्स व सेनेटाइजर की व्यवस्था कराने की मांग की गई।जिसे अवर निबंधक श्री कुमार द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गयी।बता दें कि अवर निबंधक श्री कुमार को ताजपुर पटखौलिया,खिजिरपुरा बेनीपुर,मठिया,बथना व लोहरगावां पंचायत में बने कोरेंटाईन सेंटरों के निरीक्षण की जिम्मेवारी मिली है।