मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मधुबन पंचायत के वार्ड नंबर चार के पीडीएस डीलर सोनी देवी के पति राजेश पासवान के मनमानी का विडिओ बीते शनिवार को वायरल होने के बाद मामला तुल पकङता जा रहा है। वायरल वीडियो में डीलर पति साफ साफ कह रहे हैं जिसको आधा किलो राशन कटवाकर लेना है तो लो नहीं तो जहाँ जाना है जाओ। इसके वाद उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ गया। सभी उपभोक्ता बिना राशन लिए पीडीएस डीलर सोनी देवी के दुकान से लौट गए। आक्रोषित उपभोक्ताओं ने एसडीएम और डीएम से दूरभाष पर डीलर का शिकायत की और व्हाटसप के माध्यम से डीलर पति का मनमानी का वीडीओ भी भेज दिया। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने सैकड़ों राशनकार्ड धारियों का हस्ताक्षरित आवेदन भी एसडीएम और डीएम को व्हाट्सएप के माध्यम भेज दिया गया। उपभोक्ताओं का आरोप था प्रति युनिट आधा किलो अनाज कम देकर अधिक पैसे कि वसूली का। एसडीएम ने मामला तुल पकङते देख रविवार को एमओ को मामले का जाँच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। जैसे हीं एमओ राम कल्याण मंंडल जाँच में पहुँचे करीब डेढ़ सौ से अधिक राशनकार्ड धारी उपभोक्ता जमा हो गए डीलर का शिकायत करने लगे। परन्तु एमओ कुछ लोगों का नाम पता और राशन कार्ड नंबर लिखकर यह कहकर चलते बने कि हमारे पास समय नहीं है इतने लोगों का शिकायत सुनने का। जो भी करेंगे एसडीएम साहब करेंगे। मेरा काम सिर्फ जाँच रिपोर्ट जमा करना है। लोगों ने एमओ से सवाल किया कि आपको डीलर पति से घंटो गुप्तगु कर कमीशन की राशि लेने का वक्त था पर उपभोक्ताओं की समस्या सुनने का वक्त नहीं है। चूँकि जाँच में जब एमओ आए थे तो पहले डीलर के दुकान पर पहुँचे फिर घंटे भर बाद लोगों से पूछताछ करने पहुँचे थे। यूं तो यह भी कहा जा सकता है कि लोगों का गुस्सा बिल्कुल जायज था। एमओ के इस बर्ताव से आक्रोशित सैकङो राशन कार्ड धारियों ने एमओ कि भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि एमओ को हर महीना कमीशन पहुँचाने के बाद हीं एमओ से मिलीभगत कर डीलर इस विपदा कि घङी में भी गरीबों का राशन काट रहे हैं जो पूर्णतया मानवता विरोधी है। गुस्साए लोगों ने एमओ के जाँच से असंतुष्ट होकर एसडीएम और डीएम से खुद जाँच कर ऐसे डीलर और डीलर पति पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जाने और साथ हीं डीलर का लाईसेंस रद्द किए जाने कि माँग कि है। संतोष मेहता, शंकर कुमार, मनोज मेहता, रामविलास मेहता, नीतीश कुमार, विजय कुमार, अरबिंद कुमार, ललन कुमार, भोला कुमार आदि ने माँग किया है कि हमलोगों को जल्द अनाज दिलवाया जाय लगभग एक महीने के लाँकडाउन से कई लोगों का राशन के अभाव में चूल्हा बंद है। एसडीएम बोले जाँच रिपोर्ट मिलने पर अगर डीलर या उसका पति दोषी पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleराष्ट्रीय बौद्धिक मंच लॉक-डॉउन में कर रहा है निर्बाध सेवाकार्य…
Next articleमेयर ने दिया भरोसा कल से पहुंचेगा सभी वार्डो में राशन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here