निर्भया दुष्कर्म और हत्याकांड में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार यानी 17 दिसंबर 2019 को सुनवाई करने वाला है। जहां इस बात का पता चला है कि सीजेआई एसए बोबडे, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी। जहां अदालत का फैसला आने से पहले निर्भया की मां आशा देवी का बयान आया है। निर्भया की मां ने कहा है कि हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा क्योंकि हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। लेकिन अगर कुलदीप सेंगर(उन्नाव रेप कांड में दोषी करार) और निर्भया के चारों आरोपियों को फांसी होती है तो समाज में एक कड़ा संदेश जाएगा।

अक्षय के वकील ने दी दलील
जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है अक्षय के वकील ने दलील दी है कि प्रदूषण के चलते वैसे ही दिल्ली में लोगों की जिंदगी कम हो रही है, इसलिए उसकी मौत की सजा पर पुनर्विचार किया जाए। बेंच पीड़िता की मां की अर्जी पर भी सुनवाई करेगी।

अक्षय की याचिका स्वीकार न करने की अपील
बता दें कि उन्होंने शीर्ष कोर्ट से अक्षय की याचिका न स्वीकार करने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट इसी साल 9 जुलाई को इस मामले के तीन और दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिका खारिज चुका है। चारों को 2017 में मौत की सजा सुनाई गई थी।

Previous articleजामिया हिंसा मामला: CAB के विरोध में छात्र को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Next articleआरोपी को जमानत मिलने से आहत हुई दुष्कर्म पीड़िता, केरोसिन डालकर खुद को लगाई आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here