मुंबई। फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री अलंकृता सहाय ने शूटिंग के दौरान अपने बुरे अनुभव को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा है‎ कि निर्माता द्वारा बदतमीजी और भद्दे कमेंट के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। अलंकृता सहाय ने बताया कि वह एक पंजाबी फिल्म ‘फुफ्फड़ जी’ में काम कर रही थीं जहां उन्हें इस तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘बाकी टीम बहुत अच्छी थी लेकिन निर्माताओं में से एक का रवैया बहुत ही गैर-पेशेवर, अनैतिक और चरित्रहीन था। उसने मुझे अजीब मैसेज भेजे थे और फोन पर बुरा व्यवहार हुआ। मैं नहीं चाहती थी कि यह मी टू के मामले तक पहुंचे। यह वह मामला नहीं है। यह दुर्व्यवहार का मामला है। इस तरह मैं पंजाब में अपनी पहली फिल्म नहीं सकी। अलंकृता ने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब उनके बीच प्रोफेशनल मतभेद बनने लगे और फिर एक वक्त ऐसा आया जब वह निर्माता के साथ नहीं काम कर पा रही थीं क्योंकि उसने अपनी सीमा पार की थी। जुबानी तौर पर भी किसी को अपनी सीमा पार नहीं करनी चाहिए। अगर आप मेरे बारे में भद्दे और गलत कमेंट करते हैं तो मैं इसे क्यों बर्दाश्त करूंगी?
उन्होंने कहा ‎कि एक महिला होने के नाते मेरा स्वाभिमान मेरे लिए सबकुछ है और मैं इसकी रक्षा करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। वह व्यक्ति असभ्य और नैतिक रूप से कठोर है। बता दें ‎कि फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिसमें कोई एक्टर या एक्ट्रेस उनके साथ हो रहे बुरे व्यवहार से फिल्म छोड़ने पर मजबूर हो जाता है। कई दफा स्टार्स को बुरे अनुभवओं से भी गुजरना पड़ता है।

Previous articleयामी ने की बहन की तारीफ, बताया- ‘वन मैन आर्मी’ लॉकडाउन के बीच सुरीली ने की शादी की सारी तैया‎रियां
Next articleजम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here