आशीष कुमार,
मदरलैंड संवाददाता, पटना
मदरलैंड संवाददाता, पटना
राजधानी पटना के बख्तियारपुर प्रखंड में स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक पुराने घर पर भी कोरोना ने हमला बोला है। घर की सुरक्षा में तैनात बीएमपी के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पूरे घर को सैनिटाइज किया जा रहा है और चारों पॉजिटिवों को क्वारेन्टाईन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से पूरा हलचल मचा हुआ है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का आवास बख्तियारपुर बाजार में स्थित है और वह चारों जवान उनके घर के विशेष सुरक्षा में तैनात था।
बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी भी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चारों पॉजिटिव जवान बीएमपी मुख्यालय चले गए थे और उसके जगह नए जवान की तैनाती की जा चुकी है।