मदरलैंड संवाददाता, वाल्मीकिनगर
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों के रहन सहन और सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं जिनमें शौचालय नल जल के अलावा खाने-पीने की सुविधाएं शामिल है का जायजा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रवासी लोगों से बातचीत कर जाना
बिहार सरकार अपने राज्य के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रवासी लोगों को मिल रहे सुविधाओं में शिकायत की सूचना पर प्रशासनिक अमला गंभीर हो चला है मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रवासी लोगों से सीधा संपर्क कर उनका हाल जानने की कोशिश की है इसी क्रम में शुक्रवार को उप समाहर्ता पश्चिम चंपारण रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को प्रवासी लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई मौके पर मौजूद उप समाहर्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य प्रशासन प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मिल रही सुविधाओं का नियमित मॉनिटरिंग करवा रहा है उन्होंने बताया कि प्रवासी लोगों को सेंटर पर ही जॉब कार्ड उपलब्ध कराने समेत अन्य कई कार्यों में जिनमें वे दिलचस्पी रखते हैं को शुरू कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा साथ साथ जिले में बंद पड़े उद्योगों को फिर से शुरू कर इनके रोजगार की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने बताया कि प्रवासी लोगों से मुख्यमंत्री का सीधा संपर्क हुआ है और उनकी परेशानियों के बाबत मुख्यमंत्री ने जाना है उन्होंने बताया कि जिले के बेतिया बाल सुधार गृह और बगहा अनुमंडल में राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर का चयन किया गया है बगहा अनुमंडल के विभिन्न सेंटरों पर लगभग 6000 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं यह मजदूर अलग-अलग कार्यों में दक्ष हैं अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी आदि अन्य अधिकारियों के द्वारा अनुमंडल के सभी सेंटरों का नियमित मॉनिटरिंग किया जा रहा है ताकि प्रवासी लोगों को किसी भी असुविधा से नहीं गुजरना पड़े
इस अवसर पर बगहा पुलिस जिला के विभिन्न पदाधिकारी एलआरडीसी मोहम्मद इमरान, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी राकेश कुमार मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह,राजलाल महतों मुखिया प्रतिनिधि संतपुर-सोहरिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार हर्नाटांड़ पीएचसी प्रभारी राजेश कुमार नौरंगिया थाना अध्यक्ष राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे थे।