मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यक्रम हरिद्वार आपके द्वार घर-घर गंगे हर हर गंगे अभियान के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से मुलताई पधारे रामदास रघुवंशी द्वारा घरों घर गंगा जल की स्थापना की जा रही है ताकि कुंभ के विशेष तिथियों में स्नान उक्त गंगाजल के माध्यम से घरों में ही कर पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सके। गायत्री परिवार के यादोराव निंबालकर, गिरीवर प्रजापति घनश्याम साहू तथा रामदास देशमुख ने बताया कि नीलकंठ गंगा की धारा से एकत्र कर विशेष रूप से लाया गया जल रामदास रघुवंशी द्वारा नगर के डा.अशोक भार्गव के घर में देव स्थापना के साथ स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि कुंभ की विशेष स्नान तिथियों में गंगाजल से स्नान किया जा सकता है। गायत्री परिजनों के अनुसार इस बार हरिद्वार में एक बार 11 वर्ष में ही कुंभ मेला लगा है तथा एैसा योग 100 वर्षो में एक बार आता है इसलिए कुंभ स्नान का अत्यंत महत्व है। चूंकि कोरोना काल मे श्रद्धालु हरिद्वार नही जा रहे हैं इसलिए गायत्री परिवार द्वारा घरों घर गंगाजल पहुंचाकर लोगों से विशेष तिथियों में उक्त गंगाजल मिलाकर स्नान करने की अपील की जा रही है ताकि कुंभ का पुण्यफल घर में ही प्राप्त हो सके।