मदरलैंड संवाददाता, जयनगर मधुबनी

नेपाली पुलिस ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर एक भारतीय नागरिक को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना जयनगर थाना के वेतोउन्हा गांव का है।जख्मी वेतोउन्हा गांव वार्ड नं आठ निवासी 40 वर्षीय रामानंद सिंह को आनन फ़ानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेपाल पुलिस के एक एएसआई  को पकड़कर कर एस एस बी के हवाले कर दिया है। शुक्रवार को रामानंद सिंह अपने खेत में   गेहूं का थ्रेसरिंग कर रहे थे, इसी दौरान नेपाल पुलिस के जवानों ने उनके साथ मारपीट करने लगा।ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो घटनास्थल की ओर दौड़े।ग्रामीणों को आते देख नेपाली पुलिस भागने लगी, ग्रामीणों ने एक एएसआई टी बी कार्की को पकड़ लिया, बांकी नेपाली सिमा में प्रवेश कर गये।ग्रामीणों ने ए एस आई टी बी कार्की के साथ भी मारपीट करते हुए एस एस बी के हवाले कर दिया।एसडीओ शंकर शरण ओमी, अपर एसडीओ गोविंद कुमार, डीएसपी सुमित कुमार थाना अध्यक्ष एस एन सारंग मुखिया मदन यादव एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में नेपाल के सिरहा जिला के ए एफ फ़ी के एस पी यू के चतुर्वेदी के साथ मामले को सुलझाने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक का आयोजन किया।ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन नेपाल पुलिस के जवान भारतीय नागरिक के साथ बुरा बरताव करते है।बहुत से भारतीय नागरिकों का नेपाली सीमा छेत्र में जमीन है।खेतों में जाने पर नेपाल पुलिस बुरा बरताव करती है।डीएसपी ने बताया कि नेपाल पुलिस ने संदेह के आधार पर रामानन्द सिंह के साथ मारपीट की, जबाब में ग्रामीणों ने भी ए एस आई के साथ मारपीट की। भविष्य में ऐसा नहीं होने पर सहमति बनी। नेपाल पुलिस के एएसआई को छोड़ दिया गया।

Click & Subscribe

Previous articleउच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायत में विद्यालय निर्माण में तेजी लाने का निदेश
Next articleइबादत की उम्र नही होती..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here