कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए बंद के बीच भारत से नेपाल में प्रवेश करने के लिए महाकाली नदी तैरकर पार करने वाले तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। कोविड-19 को देखते हुए भारत और नेपाल, दोनों ही देशों ने बंद (लॉकडाउन) लागू किया हुआ है। भारत के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के धारचुला जिले में इन तीन व्यक्तियों समेत नेपाल के करीब 500 नागरिक चार दिन से फंसे हुए थे। सोमवार को गिरफ्तार किए तीन में से एक व्यक्ति ने बताया ‘‘हमने मुख्य जिला प्रशासक से पुल का द्वार खोलने का आग्रह करने के लिए नदी तैर कर पार की। ’’
शुक्रवार की रात को नेपाली अधिकारियों ने भारत नेपाल को जोड़ने वाले पुल को खोल कर धारचुला में फंसे 225 नेपालियों को निकाल लिया था। फंसे हुए अधिकतर नेपाली नागरिक भारत में मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुल के दरवाजे खोलने की मांग करते हुए रविवार को नेपाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए थे।नेपाल की कैबिनेट ने रविवार को भारत नेपाल सीमा पर फंसे नेपालियों को इस शर्त पर देश में आने की अनुमति दे दी थी कि वे 14 दिन तक पृथक रहेंगे।