सोसायटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट की ओर से पीजीआई चंडीगढ़ में द्वितीय नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता संपन्न हो गई। वहीं इस दौरान मेडिकल साइंस, लाइफ साइंस, आयुष, इनोवेटिव आईडिया और पेटेंट्स विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल प्रतिभागियों को यंग रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जहां सोसायटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों, आईआईटी, नर्सिंग, फार्मेसी आदि संस्थानों के 400 से अधिक शोधार्थियों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के चेयरपर्सन एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने विजेता युवा वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए बधाई दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहिताश यादव ने कहा कि प्रतियोगिता के तहत मेडिकल साइंस वर्ग की मौखिक में मोहाली के रोहन, एम्स दिल्ली की सुनैना सोनी, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के साकेत प्रकाश ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि, मेडिकल साइंस वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में एम्स दिल्ली की डॉ. साधना अग्रवाल व डॉ. सूर्यप्रकाश मुत्थू कृष्णन व नाइपर, मोहाली के मीर मोहम्मद असरर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान वर्ग की मौखिक प्रतियोगिता में आईआईटी मद्रास की स्वाति लक्ष्मी प्रथम, सीडीआरआई, लखनऊ के सुनील कुमार नरवाल द्वितीय व शिव नादर विवि के रवि जैन तृतीय स्थान पर रहे। जबकि, जीव विज्ञान वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में सीएसआईआर आईएमटेक के नौशाद अख्तर, नाइपर मोहाली के पल्लापति अनूसा रानी और जामिया हमदर्द इंस्टीट्यूट की सोबिया जफर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

आयुष के मौखिक वर्ग में सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज मुंबई की पनिनी पटनकर ने पहला, एम्स दिल्ली की सुरभि गौतम ने दूसरा व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा की डॉ. ई. प्रिथिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इस दौरान एम्स ऋषिकेश के डॉ. पुनीत धमीजा, डॉ. उत्तम कुमार नाथ, डॉ. बलराम जीओमर जूरी मेंबर व शोध छात्र आशीष कोठारी बतौर जूरी ऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

Previous articleबिहार की जेलों में पीड़ित कैदियों की बढ़ी तादाद, 89 कैदियों में पाया गया एचआईवी संक्रमण
Next articleपुलवामा हमले के बाद अब दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आतंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here