खण्डवा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिए गुरूवार को बैंक के अधिकारीगण एवं नगर पालिक निगम मध्य प्रीसिटिंग आयोजित की गयी। इस प्रीसिटिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा बैंक एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में उचित निर्देश दिये गये। आयोजित प्रीसिटिंग में बैंक की ओर से एलडीएम श्री राकेश आजाद, यूनियन बैंक से आर.डी.ओ. सुश्री अंजली चौधरी तथा नगर पालिक निगम खंडवा से सहायक उपस्थित रहें।

Previous articleखेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च आयोजित होगा
Next articleभाजपा कोरोना की तीसरी संभावित लहर से लोगों को बचाने के लिए टीम तैयार करेगी दिल्ली में 12500 स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे: आदेश गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here