नई दिल्ली । युवा कार्यक्रम विभाग के नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) ने भारतीय संविधान, मूल कर्तव्यों और डॉ. बी आर अंबेडकर के जीवन एवं कार्यों के बुनियादी सिद्धांतों और भावना के प्रसार के उद्देश्यों के साथ 26 नवंबर, 2020 को संविधान दिवस मनाया। समारोह के तहत एनवाईकेएस के कुल 17.84 लाख अधिकारियों, युवा स्वयंसेवकों और अन्य संबद्ध हितधारकों ने भारत के राष्ट्रपति के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। सभी राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 623 जिलों के 81,473 गांवों से 4.27 लाख युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी के साथ संवैधानिक मूल्यों और मूल कर्तव्यों (कर्तव्य संवाद) पर वेबिनार/वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया आउटरीच और संदेशों एवं गतिविधियों के प्रसार के लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वेबसाइट के माध्यम से हैशटैग #Samvidhan Diwas को आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा संविधान की प्रस्तावना के पाठ के बाद एक प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए एनवाईकेएस के युवा स्वयंसेवकों के बीच एक लिंक साझा किया गया। इस लिंक के माध्यम से ये युवा देशभर में इस प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर रहे हैं।

Previous article खेल मंत्रालय ने भारतीय तीरंदाजी संघ की मान्यता को बहाल किया
Next article जनरल वी.के.सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा में लोगों की भूमिका पर दिया जोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here