मदरलैंड संवाददाता,
सोनपुर– सोनपुर प्रखंड के केपीएसपी हाई स्कूल की नेहा कुमारी और संध्या कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा-2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय का मान बढ़ाया है।नेहा कुमारी को जहां 452 अंक मिला है,वहीं संध्या कुमारी को 434 अंक प्राप्त हुआ है ।
सोनपुर प्रखंड के भरपुरा टोला निवासी विनोद साह और माता मीनू देवी की पुत्री नेहा कुमारी वही उपेन्द्र साह और माता लक्ष्मी देवी की पुत्री संध्या कुमारी मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं।जहां नेहा कुमारी के पिता मजदूर हैं,वहीं संध्या कुमारी के पिता अपना स्वरोजगार करते हैं।दोनों छात्राओं की मां एक कुशल गृहिणी की भूमिका निभाती हैं।
*नेहा कुमारी और संध्या कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है । नेहा कुमारी का कहना है कि अगर दृढ़ संकल्प कर लिया जाय,तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है,वहीं संध्या कुमारी कहती है कि मेरी सफलता का राज समय सारणी से पढ़ना एवं कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए अध्ययन किया जाना है।*
जहां नेहा कुमारी बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी(पी.ओ.) बनकर अपने पिता के सपने को साकार करना चाहती है,वहीं संध्या कुमारी शिक्षिका बनकर ज्ञान बांट कर समाज की सेवा करना चाहती है।वह यह भी कहती है कि अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने संतोष कुमार सिंह सर जैसे शिक्षिका बनना चाहती हूं । जिससे समाज के लोगो में जागृति उतपन्न कर एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना अहम भूमिका निभा सकू । वही नेहा कहती हैं कि कोई भी विद्यार्थी अगर अपने मंजिल तय करने के लिए अपने लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है विना लक्ष्य के कोई भी मुकाम हासिल नहीं हो सकता है । दोनों सहेली दृढ़ता के साथे एक दूसरे से आगे निकलने में हर वक्त प्रयत्नशील रहती है ।