दिनों दिन बढ़ती जा रही घटनाओं के चलते आज हर कोई परेशान है वहीं कही न कही कोई न कोई ऐसी घटा देखने और सुनने को मिल ही जाती है जो दिल और दिमाग दोनों को हिला कर रख देती है है वही नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूल के बच्चों की बस रामनगर में पलट गई। हादसे में नौ बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रामनगर में बैलपड़ाव गेबुआ के पास बस पलटी। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ।

जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि आनन-फानन में बच्चों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। टीचर सहित 10 बच्चे घायल हो गए हैं। बता दें कि राजस्थान मथरा सिटी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल के बाद हरिद्वार जा रहा था।

वहीं यह भी कहा जारा है कि छात्र दो बसों से जा रहे थे, जब बस बैलपड़ाव में पुरानी चौकी के पास पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। टीचर पवन मिश्रा ने बताया कि चालक बस तेज गति से चला रहा था, इसी वजह से हादसा हुआ है।

Previous articleउत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, भूकंप की तीव्रता 4.5
Next articleदक्षिण गोवा में 12 साल की एक नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here