मदरलैंड एजेंसी,
नोएडा (एजेंसी)। नोएडा प्राधिकरण ने 150 और इंडस्ट्रियों के संचालन के लिए अनुमति दे दी है। जिसके बाद अभी तक प्राधिकरण 13 सौ इंडस्ट्रियों के संचालन के लिए हरी झंडी दे चुका है। ग्रुप हाउसिंग के 27 प्रोजेक्ट को भी निर्माण प्रारम्भ करने की मंजूरी दी है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि 13 सौ इंडस्ट्रियों को फिर से प्रारम्भ करने के लिए अनुमति दी गई है यह सभी इंडस्ट्रियां आवश्यक सेवाओों से जुड़ी हैं और कन्टेनमेंट जोन से बाहर हैं। इन इंडस्ट्रियों में करीब 67 हजार श्रमिक कार्य करेंगे। जिनमें एक्सपोर्ट करने वाली इकाईयां भी शामिल हैं। प्राधिकरण के 40 प्रोजेक्टों को मंजूरी दी गई है। जबकि ग्रुप हाउसिंग के 27 प्रोजेक्ट पर भी काम फिर से शुरू हो चुका है।