नोएडा । नोएडा पु‎लिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस तड़के एनटीपीसी अंडरपास के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग वहां आए। पुलिस ने शक होने पर जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस दल पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मोनू बाल्मीकि उर्फ राहुल उर्फ रोहित तथा अनिल बाल्मीकि उर्फ अन्नू के पैर में लगी। द्विवेदी ने बताया कि दोनों बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की दो चेन के टुकड़े समेत अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मोनू के खिलाफ हैदराबाद, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अनिल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि बीते महीने भी बीटेक छात्र अक्षय कालरा हत्याकांड मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी। एनकाउंटर में नोएडा पुलिस की गोली लगने के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अक्षय से लूट और हत्या में सभी पांचों बदमाश शामिल थे। इस मुठभेड़ में छात्र अक्षय से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद हुई थी। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

Previous article हरियाणा के किसानों ने पु‎लिस की मौजूदगी में बागपत के किसान को पीटा, चार घायल
Next article सीएम अम‎रिंदर ने ‎विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here