नोएडा। आपने अब तक डेबिट कार्ड और सिम क्लोन कर अकाउंट से पैसा निकालने की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन अब अंगूठा क्लोन कर भी जालसाज खाते में सेंध लगा रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-168 स्थित छपरौली बांगर में रहने वाले एक शख्स के अंगूठे का क्लोन बनाकर पीओएस (बायोमेट्रिक मशीन) से दो बार में 19 हजार रुपए निकाल लिए गए। जिस समय उनके अकाउंट से पैसा निकला, उस समय पीड़ित अपने घर में मौजूद थे। साथ ही, उनका आधार कार्ड भी घर में मौजूद था।
पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर सेल से की है। साइबर सेल की जांच की बाद थाना एक्सप्रेस-वे में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-168 स्थित छपरौली बांगर में रहने वाले सुंदर गांव में ही किराना स्टोर चलाते हैं। उनका ओल्ड कोर्ट फेज-2 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है।
14 मई की रात जालसाजों ने उनके अकाउंट से 10 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने अगले दिन फोन पर अकाउंट से 10 हजार रुपये निकलने का मेसेज देखा। उन्होंने अपने बेटे को बैंक भेजकर अकाउंट में जमा सभी पैसा निकाल लिया। केवल 9 हजार 800 रुपये बैंक अकाउंट में रहने दिए।
16 मई की सुबह 11 बजे जालसाजों ने एक बार फिर अंगूठे का क्लोन बनाकर उनके अकाउंट से 9 हजार रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने बैंक जाकर अकाउंट से पैसा निकालने की जानकारी की तो पता चला कि उन्होंने ये पैसा आधार कार्ड से पीओएस मशीन (बायोमेट्रिक मशीन) के जरिए निकाला है। बैंक ने जांच की तो पता चला कि पैसा निकालने के दौरान उनके ही थंब इंप्रैशन लिए गए हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि सुंदर के अकाउंट से जो पैसा निकला है वह पीओएस मशीन के जरीए निकला है, जिसकी ट्रांजेक्शन आईडी 583070452 और 565237100 है।
हालांकि यह मशीन कहां ऑपरेट हो रही इसकी जानकारी नहीं है। पैसा निकालने में पीड़ित का आधार कार्ड और उनके थंम्ब प्रिंट्स इस्तेमाल हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने करीब पांच महीने पहले ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी के पुराने ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री की थी। इस प्रक्रिया में उन्होंने अपना आधार कार्ड इस्तेमाल किया था। साथ ही कागजातों पर अंगूठा लगाया था। इसके अलावा उन्होंने ना तो आधार कार्ड का इस्तेमाल किया और ना ही कहीं अंगूठा लगाया।
पीड़ित को शक है कि जो कागजात उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस में जमा किए थे, उसमें उनका आधार कार्ड मौजूद था। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्री के दौरान अंगूठा भी लगाया था। ऐसे में पीड़ित को आशंका है कि रजिस्ट्री ऑफिस से उनके कागजात चोरी हुए हैं जिसके बाद उनके अंगूठे का क्लोन बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। नोएडा जोन से अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, ‘सेक्टर-168 में रहने वाले किराना स्टोर संचालक के अकाउंट से पीओएस मशीन (बायोमेट्रिक मशीन) के जरिये पैसा निकालने की घटना हुई है। साइबर सेल की जांच के बाद थाना एक्सप्रेस वे में केस दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

Previous articleअरसे बाद लालू प्रसाद ने परिवार के साथ मनाया अपना 74वां जन्मदिन, मीसा ने शेयर की तस्वीरें
Next article12 जून 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here