नई दिल्ली। कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रैंड के एक नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन नोकिया 1.4 पर काम कर रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 1.3 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। अभी तक फोन की लॉन्चिंग डेट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एफसीसी लिस्टिंग से फोन से जुड़ी अहम जानकारी का पता चला है। जाने-माने टिप्स्टर सुधांशु ने ट्वीट कर बताया कि आने वाले नोकिया 1.4 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर टीए-1322 है।
फोन को ग्रे व ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की खबर है। नोकिया के इस फोन में 1जीबी रैम व 16जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज दी जाएगी। आने वाले नोकिया 1.4 को 100 यूरो (करीब 8,800 रुपये) में पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर ने नोकिया 1.4 के स्केच भी पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि फोन में सबसे ऊपर बीच में एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा। एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी रियर पर है। जैसा कि हमने पहले बताया कि नोकिया 1.3 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। नोकिया 1.3 कैमरा गो और गैलरी गो लो-लाइट इमेज फ्यूज़न टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसमे 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर है। नोकिया 1.3 ऐंड्रॉयड 10 (गो एडीशन) के साथ लॉन्च होने वाले सबसे पहले फोन्स में से एक है।हैंडसेट में नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट है। नोकिया 1.4 के अलावा कंपनी जल्द ही नोकिया 7.3 से भी पर्दा उठा सकती है। नोकिया 7.3 बजट स्मार्टफोन में 5050एमएएच बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5जी कनेक्टिविटी होने की उम्मीद है

Previous article सिडैन 2021 ऑडी ए4 फेसलिफ्ट भारत में लांच -एक्स शोरूम कीमत है 42.34 लाख रुपए
Next article अभी भी जीवित हैं ‘बॉन्ड गर्ल’ -पब्लिसिटी का काम देखने वाले माइक ने कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here