स्मार्टफोन l बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल कंपनी बीते जमाने के दो धांसू मोबाइल फोन- नोकिया 6300 और नोकिया 8000 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इन दोनों फोन को 4जी सपॉर्ट और आज के लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी टीलिया की उस रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें वाई-कॉलिंग सपॉर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट को शेयर किया गया था। टीलिया की इस लिस्ट में नोकिया 6300 4जी और नोकिया 8000 4जी भी नजर आए। नोकिया 6300 पहली बार साल 2007 में लॉन्च हुआ था। सीरीज 40 का यह फोन स्टील फिनिश के कारण उस वक्त काफी प्रीमियम लगता था। फोन में कल स्क्रीन, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। नोकिया 8000 की बात करें तो यह फोन 90 के दशक के नोकिया के प्रीमियम सीरीज का डिवाइस हो सकता है। नोकिया की पुरानी सीरीज में नोकिया 8800 सिर्रोको भी शामिल था। इस फोन में सफायर कोटेड ग्लास कवरिंग डिस्प्ले, कीपैड के लिए स्लाइड आउट कवर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता था। नोकिया 8000 सीरीज में स्लाइडर डिजाइन आम था। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉन्च होने वाले नोकिया 8000 4जी फोन में भी यह दिख सकता है। शुरुआत में इन डिवाइसेज को यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि ये दोनों नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 के साथ ही लॉन्च कर दिए जाएं। इससे पहले एचएमडी ग्लोबल नोकिया 3310 का भी नया वेरियंट लान्च कर चुकी है। यह फोन 2जी, 3जी और 4जी वेरियंट में आता है। साल 2018 में कंपनी ने नोकिया 880 बनाना फोन, पिछले साल नोकिया 2720 और इस साल की शुरुआत में नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक को लॉन्च किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को इस साल के खत्म होने तक लॉन्च कर देगी।