नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2021 की शुरुआत में ही एक अहम उपलब्धि हासिल की है। विराट नौ करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। 11 जनवरी को बेटी के जन्म के बाद से ही विराट की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी है। विराट के इंस्टाग्राम पर नौ करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गये हैं।
इतना ही नहीं पूरे एशिया में भी वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके नौ करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह नौ करोड़ से अधिक फालोअर्स वाले विश्व के चौथे व्यक्ति हैं। विराट और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में मीडिया से अपील की थी कि उनकी बेटी की कोई तस्वीरें ना खींची जाए। उन्होंने मीडिया से निजता का सम्मान करने को कहा है।
#savegajraj

 

Previous articleचीन में आईसक्रीम तक पहुंचा कोरोना वायरस
Next articleरोहित ने नटराज, शारदुल सहित युवा तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here