ऑकलैंड । न्यूजीलैंड ने यहां बारिश की बाधा के बीच ही पहले टी20 क्रिकेट मैच को पांच विकेट से जीत लिया। इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बारिश के कारण आई बाधा से इस मैच को 16 ओवरों का कर दिया गया। जिसमें पोलार्ड के 75 और एलन के 30 रनों की सहायता से वेस्टइंडीज ने 16 ओवरों में सात विकेट पर 180 रन बनाये। इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 176 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया। मेजबान न्यूजीलैंड ने नीशाम के 48 और कोनवे के 41 रनों की सहायता से 15 ओवर और दो गेंदों में ही पांच विकेट पर 179 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज की और से थॉमस ने दो जबकि पोलर्ड और कॉटरेल ने एक-एक विकेट लिया। मैच में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट लेने वाले लोकी पफरगुसन को प्लेयर ऑपफ द मैच का अवार्ड मिला। पहले मैच में जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।














