नई दिल्ली। न्यूज-ऑन-एयर रैंकिंग के नये आकलन के अनुसार विविध भारती के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों को भी जोड़ दिया गया है। विविध भारती राष्ट्रीय चैनल के ये तीन सबसे लोकप्रिय रेडियो शो भूले बिसरे गीत, कुछ बातें कुछ गीत और विविध भारती का रंगोली नामक कार्यक्रम हैं। भारत के जिन प्रमुख शहरों में न्यूज-ऑन-एयर ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, उनकी ताजा रैंकिंग में लखनऊ पहली बार 10 शीर्ष शहरों में शामिल हुआ है। पटना को पछाड़कर वह रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है। भारत में शीर्ष एआईआर स्ट्रीम्स की रैंकिंग में बहुत उतार-चढ़ाव देखा गया है। एफएम गोल्ड ने महत्‍वपूर्ण उछाल दर्ज की है। वह 9वें स्थान से छठे पायदान पर पहुंच गया है। वही दूसरी तरफ, रेनबो कन्नड कामनबिलू चौथे पायदान से फिसलकर सातवें पायदान पर और एफएम रेनबो दिल्ली सातवें पायदान से फिसलकर दसवें पायदान पर पहुंच गया है। आकाशवाणी की 240 से अधिक रेडियो सेवाओं को न्यूज-ऑन-एयर ऐप पर इंटरनेट के जरिये लाइव-स्ट्रीमिंग की जाती है। यह प्रसार भारती का आधिकारिक ऐप है। आकाशवाणी के ये प्रसारण न्यूज-ऑन-एयर ऐप पर पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि 85 से अधिक देशों और पूरी दुनिया में आठ हजार शहरों में सुने जाते हैं। इन सभी स्थानों पर इनके श्रोता मौजूद हैं।

Previous articleहजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन
Next articleदूरदर्शन 4 साल में सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बन जाएगा: मंत्री अनुराग ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here