काबुल। तालिबान अफगानिस्तान में अपनी नई सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। धीरे-धीरे वह देश की नीतियों को लेकर फैसले ले रहा है,इस कड़ी में तालिबान ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक का नया कार्यकारी गवर्नर नियुक्त किया है। हाजी मोहम्मद इदरीस को ये जिम्मेदारी दी गई है, जो संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक की देखरेख करने वाला हैं। अब तालिबान ने जिस हाजी मोहम्मद इदरीस को केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी सौंपी है, वह लंबे वक्त तक तालिबानी नेता रहे मुल्ला अख्तर मंसूर की आर्थिक गतिविधियां संभालता रहा है।मुल्ला अख्तर मंसूर को 2016 में एयरस्ट्राइक में मार दिया था।इदरीस के पास कोई हायर एजुकेशन नहीं है, ना ही फाइनेंशियल मामलों की जानकारी है, लेकिन क्योंकि वह लंबे वक्त से तालिबान की आर्थिक गतिविधियों को संभाल रहा है,इसकारण उसपर भरोसा जताकर ये जिम्मेदारी दी गई है। तालिबान का कहना है कि मोहम्मद इदरीस ने भले ही किताबी पढ़ाई ना की हो, लेकिन वह अपने काम में शानदार है।
तालिबान को कई देश आतंकी संगठन मानते हैं,इसकारण अफगानिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद रोक दी गई है। इसकारण अब देश चलाने के लिए तालिबान को सबसे ज्यादा जरूरत पैसे की पड़ने वाली है और आर्थिक संकट को दूर करने की ज़िम्मेदारी अब हाजी मोहम्मद इदरीस को दे दी गई है।लंबे वक्त से अफगानिस्तान में आर्थिक गतिविधियां रुक सी गई हैं,इसकारण तालिबान की ओर से कोशिश की जा रही है कि इन गतिविधियों को शुरू किया जाए। माना जा रहा है कि तालिबान जल्द ही रुकी हुई सैलरी रिलीज कर सकता है, ताकि लोगों में काम पर लौटने का भरोसा जताया जा सके।

Previous articleचिम्पैंजी से महिला को हुआ ‘इश्क’, चिड़ियाघर प्रबंधन ने दोनों के मिलने पर लगाई रोक
Next articleहेलिकॉप्टर से पहुंच रहे असला और हथियार तालिबान से लोहा लेने को तैयार नॉर्दर्न एलायंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here