मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया थाने के दुर्गाचक गांव में शनिवार को करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी।मृत किसान इसी थाने के बनकटिया निवासी रामसुभग यादव का पुत्र पिंटू यादव(21वर्ष)था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि पिंटू शनिवार की सुबह घर से गन्ने का खेत देखने के लिए निकला। बगल के दुर्गाचक गांव के एक किसान द्वारा पशुओं से सुरक्षा को लेकर अपने खेत में धान के बिचड़े के चारो ओर धातु का तार लगा दिया गया था। खेत के समीप स्थित पोल से जुड़े तार से इसका कनेक्शन कर दिया गया था। किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि खेत के चारो ओर लगाये गये तार में भी करेंट प्रवाहित किया गया है। अपने खेत में जाने के क्रम में पिंटू जैसे ही इस तार के संपर्क में आया,अचेत होकर गिर पड़ा। आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में ले गये, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। फिर उसे कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर,घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों का कहना था कि किसान की लापरवाही व मनमानी के कारण पिंटू की जान चली गयी। जब तार में करेंट प्रवाहित किया गया था,तो किसान द्वारा इसकी सूचना लोगों को क्यों नहीं दी गयी। इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोश में थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआइ महावीर उरांव ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पिंटू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। भाई मंटू यादव,पत्नी रेणु देवी,माता सुगांती देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। परिजनों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। आस-पास के लोग उन्हें समझाने में लगे थे। मृतक पिंटू यादव के भाई मंटू यादव ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।उसने दुर्गाचक गांव के चार लोगों पर यह आरोप लगाया है कि इनलोगों द्वारा जान बूझकर तार में करेंट प्रवाहित किया गया था तथा इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी.थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई तय है।