मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। पंचदेवरी में सोमवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।। इसे लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया,जिसमें पदाधिकारियों ने कोरेंटिन सेंटरों पर ड्यूटी में लगाये गये विभिन्न विभागों के कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना की। बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने कहा कि इन योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जान बचायी है। इस संकट की घड़ी में देश व समाज की सेवा की है। इसलिए ये सभी सम्मान के हकदार हैं। कार्यक्रम में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विशाल सिंह,बीसीओ दीपू कुमार,बीइओ जानकी कुमारी,मनरेगा पीओ अनिल सिंह आदि पदाधिकारियों ने भी सभी कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी कोरोना योद्धाओं ने मिलकर बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कोरोना के खिलाफ जंग में बीडीओ के विशेष योगदान की सबने सराहना की। कार्यक्रम में सबने यह संकल्प भी लिया कि इस विकट परिस्थिति में हमेशा समाज व देश की सेवा के लिये तैयार रहेंगे तथा कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा की भांति डटे रहेंगे। मौके पर डॉ दुर्गाचरण पांडेय,पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार,डॉ संजय गुप्ता,एएसआई प्रदीप कुमार,केशव तिवारी,अमरेश कुमार श्रीवास्तव,संजय शुक्ल,अवधेश प्रसाद यादव, रज्जाक अंसारी,वीरेंद्र सिंह,प्रेम कुमार,सुनील शर्मा,आरती कुमारी,प्रीति कुमारी,बबिता कुमारी,जितेंद्र मिश्र,आतम सिंह,राजेश सिंह आदि मौजूद थे।
Previous articleजिले में स्टाम्प को लेकर जारी है चुहे-बिल्ली का खेल
Next articleनट बस्ती में मुखिया संगम बाबा ने असहाय पिङित परिवार को दी आर्थिक मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here