मदरलैंड संवाददाता,

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज दिवस पर राज्य के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिपेक्ष में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने-अपने पंचायतों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें। आपकी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है।
 गौरतलब है कि पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम, तालुका और जिला आते हैं। भारत में प्राचीन काल से ही पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में रही है। आधुनिक भारत में प्रथम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगदरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी।

Click & Subscribe

Previous articleबीडीओ ने बदडीहा 01 पंचायत में चल रहे मनरेगा के योजनाओं का किया निरीक्षण,दिए कि निर्देश
Next articleबगहा एसपी व एसडीएम ने बिहार-उप्र की सीमा का किया दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here