मदरलैंड संवाददाता दारौंदा (सीवान)।
दारौंदा (सीवान) ।दारौंदा प्रखंड के कोडारी काला पंचायत के कमसड़ा वार्ड संख्या 14 में ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया राजमोहन साह के खिलाफ करोना संक्रमण बीमारी से बचाव को लेकर मास्क एवं सेटेनाइजर तथा अनाज कि मांग किया उनका कहना है कि  रोजाना डेहारी  कर कमा कर खाने वाले मजदूरों है।काम बंद होने से हमारे परिवार की स्थिति दयनीय हो गया है।जब मुखिया राजमोहन साह उनकी एक न सुनी तो वार्ड के ग्रामीण सड़क पर उतर गए।पंचायत मुखिया के राजमोहन साह और डीलर दूधनाथ सिंह पर राशन नहीं देने और आज कल का बहाना बनाकर टाल देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किये. वरीय अधिकारी से इसकी जांच कि मांग किया।
क्या कहते है डीलर
डीलर दूधनाथ सिंह का कहना है कि अप्रैल महीने का राशन के उठाव नही हुआ है।राशन का उठाव होने के बाद ही राशन का वितरण किया जाएगा।
क्या कहते है प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मार्कण्डेय जी का कहना है कि कुछ पंचायत के डीलर का राशन अप्रैल वाला का उठाव हुआ है।फ्री वाला राशन के उठाव के बाद ही दोनो राशन एक साथ दिया जाएगा।
Previous articleगरीब मज़दूर ने किया गरीबों में गुड और चिउड़ा का वितरण चिउड़ा व गुड़ ही गरीब मजदूरों का मुख्य भोजन है, घर से बाहर नहीं निकले
Next articleकोविड 19 कोरोना वायरस पीड़ितों को देश मे प्रवेश कराने की खबर पर हाई एलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here