जयपुर । राजस्थान पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण मतदाताओं का प्रदेश की सरकार से मोह भंग हो चुका है। चुनाव परिणाम राजस्थान सरकार के लिए एक तमाचा है। कृषि कानूनों के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को बरगलाने का काम किया है, जिससे किसानों का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है।
गौरतलब है कि राजस्थान में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने 1,833 सीटों पर जीत हासिल की है। तो वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 1713 सीटों पर कब्जा जमाया है। नतीजों में कांग्रेस के कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है। भवंर सिंह भाटी को छोड़ सब मंत्रियों के इलाकों में कांग्रेस की हार हुई है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र में भी कांग्रेस को झटका लगा है। सीकर जिला परिषद में भी भाजपा को जीत हासिल हुई है। सचिन पायलट के क्षेत्र टोंक पंचायत समिति में भी कांग्रेस की हार हुई है।














