मदरलैण्ड/कटिहार 
एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को आजमनगर प्रखंड के सालमारी, तेघड़ा, गोरखपुर, पिढ़ाल सहित कई पंचायतों में जाकर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का विजय अभिनंदन किया साथ ही माला पहनाकर बधाई दी। वही एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हो क्योंकि आए दिन लगातार बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसे लेकर सरकार गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कटिहार जिले के कदवा में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि का कुछ अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दिया था। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं, कि पंचायत प्रतिनिधियों के सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। इस दौरान मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी एमएलसी  प्रत्याशी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया। मौके पर मोहम्मद सादिक, कबीर अहमद, मोतीलाल गुलाम सरवर, सहित अफताब आलम, कंचन दास, अरुण सिंह,राहत कादरी, एहहरार आलम, मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा कांग्रेस के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous articleकुपोषित बच्चों को पोषित कर रहा सदर अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र
Next articleभारतीय बीज भंडार के गोदाम में आगजनी में होगी एफआईआर, घटना से लाखों का नुकसान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here