लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच उत्तरप्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को बस मुहैया कराने के मुद्दे पर यूपी की भाजपा सरकार और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर बुधवार को भी जारी है। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पंजाब और राजस्थान में प्रवासियों को बसें क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्थान के कोटा में जब बच्चे परेशान हो रहे थे तब राजस्थान सरकार को उनकी याद क्यों नहीं आई। उस समय 630 बसें योगी सरकार ने राजस्थान भेजकर बच्चों को मंगवाने का काम किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा जो 1000 बसों की सूची दी गई थी उसमें 460 बसें फर्जी निकली, जिनका फिटनेस भी नहीं है। इसके अलावा 98 एम्बुलेंस, ऑटो, बाइक और 68 वाहनों के कागज ही नहीं था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने जो सूची दी थी उसमें 460 बसे फर्जी हैं और उसमें भी 297 कबाड़ की हालत में हैं। 297 बसों की कोई फिटनेस नहीं है। इनमें 98 थ्री व्हीलर कार और एंबुलेंस हैं जिनके डिटेल दिए गए हैं।

Previous articleकोरोना की रिकवरी रेट के मामले में पंजाब बना नम्बर वन
Next articleमध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here