करतार गलियारे के बहाने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रहा है। सुरक्षाबलों को मिले इनपुट के अनुसार हाल ही में पाकिस्तान की ओर से पंजाब के डेरा नानक बाबा इलाके में आतंकियों की घुसपैठ हुई है। बीएसएफ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर के इर्द गिर्द स्थित मुरीदके, शकरगढ़ और नरोवाल क्षेत्र में आतंकी ठिकाने देखे गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर

इस प्रकार की खबरों के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। एजेंसियों के आला अफसरों ने बीएसएफ और अन्य सुरक्षा कंपनियों से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही यह भी पूछा है कि पंजाब सेक्टर में कितनी घुसपैठ कामयाब रही हैं? इसके अलावा, 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से पहले पाकिस्‍तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने करतारपुर साहिब से सम्बंधित  एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है।

ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार में सभी आतंकी मारे गये..

दरअसल, वह वीडियो तो गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में सिख तीर्थयात्रियों के लिए स्‍वागत गीत है लेकिन उस वीडियो में खालिस्‍तानी आतंकियों जनरैल सिंह भिंडरावाले, शबेग सिंह और अमरीक सिंह के पोस्‍टर नज़र आ रहे हैं। ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार में ये सभी आतंकी मारे गए थे। इसमें खालिस्‍तानी आंदोलन से सम्बंधित मांग रेफरेंडम 20-20 के पोस्‍टर भी लगाए गए हैं।

Previous articleचिन्मयानंद मामला : SIT ने दाखिल किया आरोपपत्र
Next articleदक्षिण एशिया के राष्ट्रों के लिए बड़ा खतरा बना IS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here